Raipur: : रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन की मतगणना आज शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी .रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं. 19 राउंडों की मतगणना के परिणाम स्वरुप BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने बढ़ी जीत दर्ज कर की है. यहां से भाजपा के सुनील सोनी व कांग्रेस के आकाश शर्मा समेत 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा था. पिछली बार यहां से भाजपा से बृजमोहन अग्रवाल निर्वाचित हुए थे जो अभी भाजपा के रायपुर से मौजूदा सांसद हैं.
दक्षिण विधानसभा राउंड पडेट
पहला राउंड – सुनील सोनी- भाजपा 3583, आकाश शर्मा -कांग्रेस 2798 वोट मिले
दूसरा राउंड-सुनील सोनी-भाजपा 7651, आकाश शर्मा -कांग्रेस 4245 वोट मिले
तीसरा राउंड- सुनील सोनी-भाजपा 11240, आकाश शर्मा-कांग्रेस 5202 वोट। मिले.चौथा राउंड- सुनील सोनी-भाजपा को 14374, आकाश शर्मा-कांग्रेस को 8738 वोट मिले
पांच राउंड- सुनील सोनी-भाजपा को 18578, आकाश शर्मा-कांग्रेस को 10213 वोट मिले
छठवें राउंड- सुनील सोनी -भाजपा को 23107, आकाश शर्मा-कांग्रेस को 11821वोट मिले
सातवें राउंड-सुनील सोनी -भाजपा को 27911, आकाश शर्मा-कांग्रेस को 14083 वोट मिले
आठवें राउंड-सुनील सोनी -भाजपा को 31,619, आकाश शर्मा-कांग्रेस को 17,243 वोट मिले
दसवें राउंड में सुनील सोनी 20,629 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा को 42,667 और कांग्रेस को 22,038 वोट मिले हैं.
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 20,629 मतों से आगे चल रहें हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर रायपुर दक्षिण सीट पर भाजपा का परचम लहराएगा.
ग्यारहवें राउंड की मतगणना पूरी, सुनील सोनी -भाजपा को 48,042, आकाश शर्मा-कांग्रेस को 24,643 वोट मिले
बारहवें राउंड -सुनील सोनी -भाजपा को 53,382,आकाश शर्मा-कांग्रेस को 26,852 वोट मिले
तेरहवें राउंड-सुनील सोनी -भाजपा को 57,817 ,आकाश शर्मा-कांग्रेस को 29,597 वोट मिले
चौदहवें राउंड- सुनील सोनी -भाजपा को 63,251,आकाश शर्मा-कांग्रेस को 31,920 वोट मिले
पंद्रहवें राउंड- सुनील सोनी -भाजपा को 69,111,आकाश शर्मा-कांग्रेस को 34,063 वोट मिले
सोलहवें राउंड- सुनील सोनी -भाजपा को 74,782, आकाश शर्मा-कांग्रेस को 36,005 वोट मिले
अठराहवें राउंड- सुनील सोनी -भाजपा को 84,371,आकाश शर्मा-कांग्रेस को 40, 433 वोट मिले
अंतीम चरण में सुनील सोनी बीजेपी: 89220, आकाश शर्मा-कांग्रस: 43053
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के मात्र एक सीट रायपुर नगर दक्षिण के लिए मतगणना जारी है. इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का भाग्य चमक गया. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने भारी वोटों से अपनी जीत दर्ज कर ली है.