नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शुक्रवार सुबह 10 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 371 था. हालांकि दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई अब भी 400 अधिक दर्ज किया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में ग्रेप 4 की पाबंदियां लागू हैं.
आनंद विहार सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में से एक रहा, जहां एक्यूआई 414 दर्ज किया गया. नजफगढ़ में 357, सोनिया विहार में 401, बवाना में 411, द्वारका सेक्टर 8 में 384, मुंडका में 401और वजीरपुर में 414 एक्यूआई दर्ज किया गया. शादीपुर में भी एक्यूआई 402 दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की स्थिति में सुधार हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले सात दिनों तक मध्यम कोहरा और धुंध बने रहने की भविष्यवाणी की है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ऊपर रहने की उम्मीद है. शुक्रवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले सीजन का सबसे कम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
हिन्दुस्थान समाचार