सुकमा: सुकमा जिले के थाना भेजी क्षेत्रांतर्गत एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली से सुकमा डीआरजी एवं सीआरपीएफ का बल नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर भंडारपदर की ओर गश्त सर्चिंग को रवाना हुई थी. अभियान के दौरान शुक्रवार प्रातः लगभग 9 बजे से भंडारपदर थाना से लगभग 8 किमी दक्षिण दिशा के पास नागाराम के जंगल में डीआरजी सुकमा पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सर्चिंग में अब तक 3 महिला नक्सली सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए. इसके साथ ही इंसास, एके-47, एसएलआर समेत कई हथियार एवं अन्य सामग्री बरामद किये हैं. मारे गये 10 वर्दीधारी नक्सलियों में से 6 नक्सलियाें की शिनाख्त की गई है. अन्य 4 नक्सलियों की पहचान हाेना बाकी है. मुठभेड़ में मारे गए 21 लाख के इनामी 6 नक्सलियाें की नक्सलियों की पहचान की गई है. मारे गए नक्सलियों में सात पुरुष व तीन महिला नक्सली शामिल हैं.
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त आठ लाख का इनामी मड़कम मासा उम्र 42 वर्ष दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई इंचार्ज प्लाटून नंबर 4, 8 प्रभारी डीव्हीसीएम, दो लाख की इनामी महिला नक्सली दूधी हूंगी पति मड़कम मासा उम्र 35 वर्ष प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्या, पांच लाख का इनामी नक्सली लखमा माड़वी उम्र 25 वर्ष, डिवीजन स्माल एक्शन टीम कमाण्डर/एसीएम, दो लाख का इनामी नक्सली मड़कम जीतू प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्य, दो लाख की इनामी महिला नक्सली मड़कम कोसी प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्या तथा दो लाख का इनामी नक्सली कोवासी केस प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्य (मासा का गार्ड) के रूप में हुई है.
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने मारे गए उक्त नक्सलियों की शिनाख्तगी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 207 नक्सलियों के शव बरामद किया गया ह.। 787 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 789 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण और 262 हथियार नक्सलियों से बरामद किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार