नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज 26/11 मुंबई हमले की बरसी का स्मरण करते हुए साल 2008 की इस आतंकी घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”मुंबई आतंकी हमले में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले मां भारती के सभी सपूतों को सादर नमन.”
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक था. इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. पाकिस्तान के कराची से आए थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढे़: Constitution Day: भाजपा ने लोगों को संविधान दिवस की बधाई दी