रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीद का सिलसिला अनवरत जारी है. 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीद अभियान में अब तक 8.95 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हो चुकी है. राज्य में अब तक 1.91 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है. धान खरीद के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 1575 करोड़ 16 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. धान खरीद का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने साेमवार की देर शाम विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है. इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीद अनुमानित है. अधिकारियों ने बताया कि 25 नवम्बर को 47296 किसानों से 2.17 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुई है. इसके लिए 51170 टोकन जारी किए गए थे. आगामी दिवस के लिए 53439 टोकन जारी किए गए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: 26/11 Attack: भाजपा ने मुंबई हमले की बरसी पर मां भारती के सपूतों को किया नमन