रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब ठंड तेजी से बढ़ने लगी है. उत्तर छत्तीसगढ़ में जहां शीतलहर चल रही है वहीं अब दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी तेजी से पारा गिरने के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का अहसास हो रहा है. रायपुर में बीते 12 साल का रिकार्ड टूट गया है. वर्ष 2011 में नवंबर में 12.4 डिग्री दर्ज किया गया था. बीते तीन दिनों में पांच से छह डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है. रायपुर का पारा गिर कर 14.4 डिग्री और शहर के आउटर में पारा 13 डिग्री पर पहुंच गया है।प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अभी प्रदेश का औसत तापमान 8 से 15 डिग्री सेल्सियस तक बतया गया है.
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस, बस्तर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, दंतेवाड़ा में 12.3 डिग्री सेल्सियस, बीजापुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस और सुकमा में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सरगुजा में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस, बलरामपुर-रामानुजगंज में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जशपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रा में 10 डिग्री व कोरिया में 10.8 डिग्री, महासमुंद में 11.4 डिग्री, दुर्ग में 12 डिग्री, राजनांदगांव में 13 और बालोद में 12.8 दर्ज किया गया है. रायपुर में 26 नवंबर को आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकती है. दुर्ग का पारा सामान्य से पांच डिग्री तक गिर गया है. इसके अलावा माना, रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री तक कम हो गया है। लोग ठिठुरने लगे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों में उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. आगामी तीन दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के तापमान में एक से तीन डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी मौसम शुष्क रहेगा. ठंड में बढ़ोत्तरी होने की संभावना बनी हुई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर आज राजधानी रायपुर में पदयात्रा का हाेगा आयाेजन