गायक-संगीतकार एआर रहमान इस समय चर्चा में हैं. एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लेकर अलग हो गए. तलाक के कुछ ही घंटों के भीतर रहमान की सहकर्मी और गिटारवादक मोहिनी डे ने भी तलाक की घोषणा कर दी. इसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई. आख़िरकार मोहिनी ने इन सभी चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ी है.गिटारवादक मोहिनी डे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “एआर रहमान और मेरे खिलाफ आ रही सूचनाओं का कोई आधार नहीं है. यह गलत है. मैंने बचपन में एआर रहमान के साथ फिल्मों और म्यूजिक टूर के लिए काम किया था. मैं उनका आदर करती हूं. मुझे दुख होता है कि लोगों के मन में दूसरों के प्रति कोई सम्मान या सहानुभूति नहीं है.”मोहिनी ने लिखा, “मेरे जीवन में कई रोल मॉडल रहे हैं. मेरे पिता भी हैं जिन्होंने मेरे करियर और पालन-पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मेरे पिता जिन्हें मैंने एक साल पहले खो दिया था. एआर रहमान मेरे लिए पिता समान हैं और उन्होंने मेरे करियर में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने अपने शो में संगीत के माध्यम से चमकने की आजादी दी। ऐसी बातें न फैलाएं और हमारी निजी जिंदगी का सम्मान करें.”
हिन्दुस्थान समाचार