बीजपुर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले जिड़पल्ली में नियद नेल्लानार योजना के तहत नया सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया है.
लगभग पखवाड़े भर पूर्व इसी इलाके के कोंडापल्ली में भी सुरक्षाबलों ने नया कैंप खोला था। जिड़पल्ली एवं कोंडापल्ली का पूरा इलाका नक्सलियाें के पीएलजीए का कोर एरिया माना जाता है. इन दाेनों ही जगहों पर कैंप स्थापना से नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में मदद मिलेगी. साथ ही कैंप खुलने से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा. इस दौरान सीआरपीएफ की मेडिकल यूनिट ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जहां ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाएं दी गईं.
जिड़पल्ली में इस कैंप के स्थापित होने से क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में मदद मिलेगी व क्षेत्र में रहने वाले आम ग्रामीणों को सड़क, पुल, पुलिया, बिजली, पानी स्वास्थ्य, पीडीएस, शिक्षा, मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार सहित अन्य सुविधाएं मिल पाएगी. जिड़पल्ली में कैंप खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. कैंप लगते ही सीआरपीएफ की मेडिकल यूनिट द्वारा वहां मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। कैंप लगने से अब इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं सहित स्वास्थ्य सेवाएं व अच्छी शिक्षा मिलने लगेगी.
हिन्दुस्थान समाचार