रायपुर: उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर देखा जा रहा है. सरगुजा संभाग को छोड़कर अन्य जगहों पर तापमान में कमी नहीं हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है. सरगुजा में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.27 नवंबर को बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में रहा.
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडू के पास एक साइक्लोन बना है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में आ रही उत्तर की ठंडी और शुष्क हवा की दिशा दो दिन बाद बदलने वाली है. इसके कारण प्रदेश में नमी की मात्रा बढ़ने से हल्के बादल भी रहेंगे और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।प्रदेश के दक्षिण छत्तीसगढ़ में 29 नवंबर से 1 दिसंबर के मध्य कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी संभावित है.
नवंबर के महीने में पड़ रही सामान्य से ज्यादा ठंड की स्थिति अगले दो दिन ऐसे ही रहने के आसार हैं।रायपुर के मौसमविद डॉ. गायत्री वानी के अनुसार साइक्लोनिक सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में आने वाली ठंडी, शुष्क हवा की दिशा में दो दिनों में बदलाव होने वाला है. जिससे नमी बढ़ने से आसमान पर हल्के बादल रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।सरगुजा में अगले 24 घंटे तक ठंड और बढ़ने का अनुमान है. वहीं मध्य क्षेत्र में रात के तापमान में मामूली रूप से उतार-चढ़ाव की स्थिति रहने की संभावना है.
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस, बस्तर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, दंतेवाड़ा में 11.9 डिग्री सेल्सियस, बीजापुर में 13.3 डिग्री और सुकमा में 14.8 डिग्री दर्ज किया गया. सरगुजा में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री, जशपुर में 12 डिग्री, पेंड्रा में 9.6 डिग्री व कोरिया में 9.9 डिग्री, महासमुंद में 12 डिग्री, राजनांदगांव में 13 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर में शुक्रवार को आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है.अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आस-पास रह सकता है.
हिन्दुस्थान समाचार