महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. आज CM पद के लिए भी चेहरा चुने जाने की पूरी उम्मीद है.महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दलों के नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं, यहां पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी बैठक होगी.
यह माना जा रहा है की महाराष्ट्र के सीएम का नाम आज फाइनल हो जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के CM पद से पीछे हटने के बाद देवेंद्र फडण्वीस का नाम CM की रेस में सबसे आगे है. इसी बीच महाराष्ट्र में बनने वाले नए कैबिनेट को लेकर जानकारी सामने आई है.
कैसा होगा महाराष्ट्र का नया कैबिनेट?
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है, कि नए कैबिनेट में BJP आधे पद अपने पास रखेगी. इसी के साथ ही एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को तीन बड़े विभागों के साथ महाराष्ट्र के 12 कैबिनेट पद मिलने की उम्मीद है. खबर यह भी है कि महायुति गठबंधन की तीसरी पार्टी अजित पवार की अगुवाई वाली NCP को कैबिनेट में 9 पद मिलने की संभावना है. महाराष्ट्र कैबिनेट में केवल 48 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र कैबिनेट में एकनाथ शिंदे को 3 बड़े विभाग जिसमें शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग और संसाधन जैसे प्रमुख विभाग मिलने की उम्मीद है.