राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मानव तस्करी के मामले में 6 राज्यों में 22 जगहों पर छापेमारी की. सुबह- सुबह एनआईए की टीम ने राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इस अभियान को चलाया. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने यह अभियान संगठित तस्करी नेटवर्क को धवस्त करने के लिए चलाया है. इस दौरान विशेष इनपुट के आधार पर संदिग्धों की लोकशन पर रेड की गई.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कई राज्यों में छापे मारे गए, जिनमें कमजोर व्यक्तियों की तस्करी में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों और संगठनों को निशाना बनाया गया. बता दें एनआईए ने पुलिस से यह मामला अपने हाथ में लिया है बताया जा रहा है कि इस मामले में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की राज्य की सीमाओं के पार और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी शामिल है.
भारत में मानव तस्करी एक बड़ा मुद्दा है. यहां हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग खासकर जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं. वो तस्करी का शिकार हो जाते हैं. कठोर कानून और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के बावजूद तस्करी गैंग लोकल लेवल पर एक्टिव रहते हैं. और यह उनकी कमजोरी और गरीबी का फायदा उठाते हैं.