नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जानवरों से इंसानों में फैलने वाली वायरस जनित बीमारी ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’ का एक मामला बिंदापुर में सामने आया है. यह मामला सामने आने के बाद से दिल्ली नगर निगम ( एमसीडी) अलर्ट पर है. इसके साथ ही सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है.
जापानी इंसेफेलाइटिस जेई वायरस से होता है और यह जानवरों, पक्षियों और सूअरों से क्यूलेक्स मच्छरों के माध्यम से इंसानों तक पहुंचता है. इससे संक्रमित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो जाता है और इसका दिमाग पर असर होता है. कई मामलों में संक्रमित रोगी की मौत भी हो जाती है. इस बीमारी में मृत्यु तक हो जाने की संभावना अधिक होती है, इसलिए इसे गंभीर रोगों में शामिल किया जाता है. जापानी इंसेफेलाइटिस से संक्रमित रोगी को बचाने वाले के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इन सबको देखते हुए एमसीडी ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारी और संक्रामक रोग विशेषज्ञ इसको नियंत्रित करने के लिए जरूरी उपाय लागू करें. इसमें मच्छरों के लार्वा के स्रोतों को कम करना, समुदाय आधारित जगरूकता की पहल करना शामिल है,
हिन्दुस्थान समाचार