रायपुर: मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड के साथ -साथ 30 नवंबर (शनिवार) से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक गहरा अवदाब की स्थिति बनने से बारिश होने के आसार बन रहे हैं।यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, लगातार उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके और अधिक प्रबल होने की संभावना है. उसके बाद इसके लगातार उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए, श्रीलंका तट को छुते हुए तमिलनाडु तट के पास पहुंचने की संभावना है। इसकी वजह से दक्षिणी छत्तीसगढ़ से 30 नवंबर से वर्षा का दौर शुरू हाेने की संभावनाएं बन रही हैं.
गुरुवार को अंबिकापुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।यहाँ न्यूनतम तापक्रम 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया ,जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के पर्यटन को मिलेगी एक नई दिशा, केंद्र सरकार से मिली 147.66 करोड़ की सौगात