कोरिया: छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा खरीफ वर्ष 2024 के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन एवं पंजीकृत फसल व रकबे में संशोधन के लिए 2 दिसंबर 2024 तक का समय बढ़ा दिया गया है. पहले यह प्रक्रिया 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक निर्धारित थी, जिसे 25 नवंबर तक बढ़ाया गया था। अब किसानों को पंजीयन और संशोधन के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है.
इन किसानों को मिलेगा लाभ
वनाधिकार पट्टा धारक, वनग्राम एवं असर्वेक्षित ग्राम के किसान। संस्थागत, रेगहा, बटाईदार, लीज पर खेती करने वाले। डुबान क्षेत्र के कृषक.
प्रशासन ने दिए निर्देश
कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने लॉगिन का उपयोग कर इस प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करें. साथ ही, अधीनस्थ कर्मचारियों को किसानों की मदद के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है. कलेक्टर ने जिले के सभी किसान तय समय-सीमा के भीतर अपना पंजीयन और संशोधन अवश्य कराएं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न हो.
किसान क्यों कराएं पंजीयन
यह पंजीयन प्रक्रिया किसानों को उनकी फसल और रकबे की सही जानकारी दर्ज कराने में मदद करेगी. इसके माध्यम से उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा.
हिन्दुस्थान समाचार