नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिलिस्तीनी जनता के साथ एकजुटता दिखाने के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर अपने संदेश में कहा है कि भारत फिलिस्तीनियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सहयोगियों के साथ दृढ़ता से खड़ा है. उन्होंने कहा कि संघर्ष के परिणामस्वरूप दुखद जन हानि हुई है और फिलिस्तीन व व्यापक पश्चिम एशिया क्षेत्र के लोगों को भारी पीड़ा का सामना करना पड़ा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि संघर्ष विराम और सभी तरह की आतंकी कार्रवाइयों पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत वहां की वर्तमान सुरक्षा और मानवीय स्थिति को लेकर चिंतित है। हमारा मानना है कि बंधकों की रिहाई होनी चाहिए और फिलिस्तीन लोगों तक मानवीय सहायता सतत रूप से पहुंचनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि बातचीत और रणनीतिक वार्ता से स्थाई शांति हासिल की जा सकती है. भारत हमेशा से दो राष्ट्र समाधान की बात करता है, जिसमें इजराइल के साथ शांति बनाए रखते हुए एक स्वतंत्र और सुदृढ़ फिलिस्तीनी राष्ट्र रहे.
हिन्दुस्थान समाचार