रायपुर: रायपुर प्रेस क्लब द्वारा जल्द ही पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर लगाया जाएगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि, आयुष्मान कार्ड बनवाने 70 या 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पत्रकारों को केवल आधार कार्ड लेकर शिविर में आना होगा. शिविर में न आ पाने की स्थिति में किसी परिजन या परिचित के हाथों आधार कार्ड की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ शिविर में भेजना होगा. हालांकि मोबाइल नम्बर उन्हीं का लगेगा, जिसमें ओटीपी आएगा. 70 वर्ष से कम उम्र के प्रेस क्लब सदस्य और परिजनों को आधार कार्ड की छाया प्रति और राशन कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा.
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने सदस्यों से अनुरोध किया है कि, जिन सदस्यों के आधार और राशन कार्ड अपडेट नहीं हैं, वे अपडेट करवा लें, ताकि शिविर में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब अपने सदस्यों की सुविधाओं और जरूरतों का पूरा ख्याल रख रहा है। विगत दिनों प्रेस क्लब में आयोजित ड्राइविंग लाइसेंस शिविर में 300 से अधिक पत्रकार और उनके परिजनों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाया और अपडेट करवाया। ठाकुर ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस का शिविर जल्द ही फिर लगाया जाएगा। जो प्रेस क्लब सदस्य और उनके परिजन किसी कारणवश ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा पाए, वे अगले शिविर में उसे बनवा सकेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार