रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस अवसर पर उनके सुदीर्घ और सुखमय जीवन की कामना की है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, देश के माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
राष्ट्र, संगठन और सनातन संस्कृति के प्रति आपका समर्पण अद्वितीय है। आप एक श्रेष्ठ मार्गदर्शक,… pic.twitter.com/m9Et4wz9yJ
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 2, 2024
उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि, देश के कैबिनेट मंत्री के रूप में आप पूरी तन्मयता से राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं. आपका नेतृत्व पूरे देश के लिए प्रेरणास्राेत है. आपकी प्रेरणा से हमें ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना को जमीन पर उतारने में लगातार सफलताएं मिल रही हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ विकास और समृद्धि के नए अध्याय लिख रहा है. राष्ट्र, संगठन और सनातन संस्कृति के प्रति आपका समर्पण अद्वितीय है. आप एक श्रेष्ठ मार्गदर्शक, कुशल संगठनकर्ता और प्रखर वक्ता हैं. प्रभु श्रीराम आपको स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन प्रदान करें, यही कामना है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री साय मंत्रिपरिषद की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले