रायपुर: आज रायगढ़ जिले के युवाओं को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. रायगढ़ में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नालंदा परिसर का निर्माण होने जा रहा है.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंगलवार काे इसका भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर रायगढ़ को 135 करोड़ 09 लाख के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. इसमें 97 करोड़ 51 लाख के 69 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 58 लाख के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री साय आज महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त करेंगे जारी