नई दिल्ली: महाराष्ट्र के होने वाले मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडनवीस को चुना गया है. हाल ही में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को सर्वसम्मत्ति से यह बड़ा फैसला लिया गया है जिसके बाद सीएम के नाम पर मुहर लगा दी गई. पिछले लंबे वक्त से महाराष्ट्र की राजनीति सभी का ध्यान खींच रही थी, चुनावों के नतीजे आने के बाद भी सीएम के पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ था जोकि अब जाक खत्म हुआ है.
कफ परेड क्षेत्र में ताज प्रेसिडेंट होटल के बाहर, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय पर्यवेक्षक ठहरे हुए हैं, विधायक राहुल नार्वेकर द्वारा लगाए गए पोस्टर में भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाया गया है, जिसमें लिखा है “आपले देवा भाऊ मुख्यमंत्री.”
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी प्रमुख एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे की बैठक हुई. यह बैठक सीएम और मंत्रालयों को लेकर चल रही खींचतान के बीच गतिरोध करने के लिए अहम मानी जा रही थी. मगर तब भी माना जा रहा था देवेंद्र फडनवीस को ही मुख्यमंत्री का पदभार सौंपा जाएगा जिस पर अब मुहर लगा दी गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे. इसमें ‘महायुति’ ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट पर जीत दर्ज की थी. भाजपा ने 132 सीट पर जीत हासिल की, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीट मिली थीं.