नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नौसेना दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना को बधाई देते दी और कहा कि जो समुद्र पर नियंत्रण रखता है वह सर्वशक्तिमान है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “नौसेना दिवस पर हम भारतीय नौसेना के वीर जवारों को सलाम करते हैं जो बेजोड़ साहस और समर्पण के साथ हमारे समुद्रों की रक्षा करते हैं. उनकी प्रतिबद्धता हमारे राष्ट्र की सुरक्षा, संरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करती है। हम भारत के समृद्ध समुद्री इतिहास पर भी गर्व करते हैं.”
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें उन्होंने गत वर्ष के नौ सेना दिवस के कार्यक्रम के भाषण के कुछ अंश साझा किये। इसमें प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज के उद्घोष जलमेव यस्य, बलमेव तस्य का उल्लेख करते हुए कहा कि जो समुद्र पर नियंत्रण रखता है वह सर्वशक्तिमान है। आज 4 दिसंबर का ये ऐतिहासिक दिन हमें आशीर्वाद देता है. आज के दिन हम उन शूरवीरों को भी प्रणाम करते हैं, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. भारतीय नौ सेना हमारे समुद्रतटों को रक्षा और सुरक्षा प्रदान करती है. हमारी भारतीय नौ सेना ने विभिन्न अवसरों पर अपना पराक्रम दिखाया है, चाहे वो गोवा का मुक्ति संग्राम हो या 1971 का भारत-पाक युद्ध. भारत की नौसेना मानवता के काम में भी उतनी ही बढ़-चढ़कर आगे आई है. आपके लिए ही कहा गया है कि चलो नई मिसाल हो, बढ़ो नया कमाल हो, झुको नहीं, रुको नहीं, बढ़े चलो, बढ़े चलो. और आपकी ये हुंकार हर भारतवासी को जोश से भर रही है. मैं नौसेना परिवार के सभी सदस्यों को नेवी डे पर विशेष रूप से बधाई देता हूं.
हिन्दुस्थान समाचार