पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत-टनकपुर हाई-वे पर गुरुवार देररात एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा कर खाई में गिर गई. दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. पुलिस सभी की पहचान का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड के खटीमा में रहने वाले लोग बारात में शामिल होने के लिए पीलीभीत आए थे. देररात एर्टिगा कार से वापस जा रहे थे. कार में 11 लोग सवार थे. देररात लगभग 12 बजे न्यूरिया थाने के पास कार पहुंची थी, तभी चालक तेज रफ्तार कार से अपना नियंत्रण खो बैठा. कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई, फिर सड़क से खाई में पलट गई. हादसे में छह लोगों मौत और चार लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
हिन्दुस्थान समाचार