रायपुर: रायपुर जिला के खरोरा थाना अंतर्गत कोरासी गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने शुक्रवार की शाम 6 बजे से अचानक हाथ में हथोड़ा लेकर गाली-गलौज करते जमकर आतंक मचाया. इस दौरान उसे मोहल्ले में जो मिला, उस पर हथौड़े से हमला किया. इसमें एक महिला की मौत हो गई। सात अन्य लोग घायल हो गए हैं . आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खरोरा पुलिस ने आज शनिवार काे बताया कि आरोपित का नाम डग्गू उर्फ डोगेंद्र पटेल है और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. शुक्रवार को आरोपित डग्गू ने हथौड़ा मारकर गांव की 54 वर्षीय महिला कीर्ति साहू की हत्या कर दी. कीर्ति साहू उसी समय घर जा रही थी. उस पर आरोपित ने हथौड़े से ताबड़तोड़ कई वार किए. इससे कीर्ति की मौत हो गई। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने उसी हथौड़े से 7 लोगों को भी घायल कर दिया है.
खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया है.आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायल महिला सत्यवती ध्रुव, मिलन पटेल, चोवाराम साहू, वीरेंद्र पटेल, ठाकुर राम वर्मा, नीलकंठ साहू और रामूलाल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार