बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी बेटी के जन्म के बाद पहली बार किसी इवेंट में दिखी हैं. हाल ही में दीपिका फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं. इस बार दिलजीत ने ना सिर्फ दीपिका के ब्रांड को प्रमोट किया बल्कि दोनों एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आए. दिलजीत ने अपना लोकप्रिय गाना ‘लवर’ गाया और दीपिका इस पर थिरकती नजर आईं.
दिलजीत ने दीपिका के ब्रांड का प्रमोशन किया
दिलजीत ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण के ब्यूटी ब्रांड का प्रमोशन किया। वह सबसे पहले दीपिका के ब्रांड का एक प्रोडक्ट हाथ में लेते हैं और फैन्स से पूछते हैं, ‘यह किसका है, क्या किसी को पता है? फिर सभी लोग दीपिका का नाम पुकारते हैं. इसके बाद दिलजीत कहते हैं, मैं इससे नहाता हूं, इससे अपना चेहरा धोता हूं. ये मेरी खूबसूरती का राज है। इसके बाद वह मंच के पीछे बैठी दीपिका को मुस्कुराते हुए मंच पर बुलाते हैं.
दिलजीत ने की दीपिका की तारीफ
एक वीडियो में दीपिका और दिलजीत एक साथ ‘लवर’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका उन्हें कुछ कन्नड़ लाइनें सिखाती नजर आ रही हैं, जिससे दर्शक उनके लिए तालियां बजाने पर मजबूर हो रहे हैं. आगे दिलजीत एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘क्या आप यकीन कर सकते हैं मेरे दोस्तों, आपने बड़े पर्दे पर अब तक जो सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस देखी है वो आज हमारे बीच में हैं. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है. आपको गर्व होना चाहिए, हम सब हैं.’
इस पल का वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, ‘क्वीन दीपिका पादुकोण, इस पर दीपिका ने कहा, ‘इन यादों के लिए धन्यवाद.’
दीपिका आखिरी बार नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ नजर आई थीं. इस साइंस फिक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में शक्ति शेट्टी की भूमिका भी निभाई. अभिनेत्री दीपिका और रणवीर सिंह ने इस साल 8 सितंबर को अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया. वह अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही ब्रेक पर हैं.
हिन्दुस्थान समाचार