मुम्बई: मुंबई में कुर्ला इलाके में सोमवार रात एक सरकारी बस ने कई गाड़ियों और लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 49 लोग घायल हैं. घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल ले जाया गया है.
Mumbai, Maharashtra | The death toll in the Kurla bus accident rises to 6 and the no. of injured people increases to 49: Fire Department https://t.co/yLw6r86xNY
— ANI (@ANI) December 10, 2024
पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में ब्रेक फेल होने की वजह से सरकारी बस ने लोगों को रौंदा है. एक्सपर्ट से बस के मेंटेनेंस की रिपोर्ट ली जाएगी. यह बस कुर्ला से अंधेरी की ओर जा रही थी, तभी कुर्ला इलाके के एलबीएस रोड पर हादसा हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बाजार में एक तेज रफ्तार बस आती दिखी, जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. लोग बचने के लिए भागने लगे लेकिन बस ने कुछ वाहनों और लोगों को रौंद दिया. लोगों ने पुलिस से बस ड्राइवर के नशे में होने की भी बात कही. पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाते हुए बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
फिलहाल मौके पर मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है। बीएमसी ने हादसे में घायलों और मृतकों के आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी दी है जिसके मुताबिक 25 लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है. हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
हिन्दुस्थान समाचार