रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षक मंडल ने हाईस्कूल , हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 की समय सारिणी जारी कर दी है. मंडल के सचिव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक होगी , जबकि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 03 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होगी. ये दोनों ही परीक्षायें सुबह की पाली में नौ बजे से दोपहर सवा बारह बजे तक आयोजित होंगी.
इसी कड़ी में शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 01 मार्च से 10 मार्च के बीच सुबह नौ बजे से दोपहर सवा बारह बजे तक सम्पन्न होगी. मुख्य परीक्षा की विस्तृत समय सारिणी मण्डल की बेबसाईट पर देखी जा सकती है.
हिन्दुस्थान समाचार