कांकेर: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार 11 दिसंबर को कांकेर जिले के पखांजूर में आयोजित ’सुशासन का एक साल’ कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय पखांजूर स्थित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम में दोपहर 01 बजे शिरकत करेंगे. उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग, विधायक अंतागढ़ विक्रम उसेण्डी, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, भानुप्रतापपुर सावित्री मनोज मण्डावी मौजूद रहेंगी. साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा की अध्यक्ष देवली नुरूटी, नगर पंचायत पखांजूर की अध्यक्ष मोनिका साहा सहित जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार