रायपुर: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मंगलवार को रायपुर निवास में पत्रकारों से कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद लगातार गांवों और शहरों में अनेक विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं. नगरीय निकायों को दो हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की गई है. नगरीय निकायों में अलग-अलग मद में राशि जारी की है. सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्य हुए हैं. इन सभी कामों का भूमिपूजन और लोकार्पण का काम लगातार हो रहा है रायगढ़, चिरमिरी, अंबिकापुर सहित कई शहरों में विकास कार्यों की सौगात दी है.
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर रहे हैं। प्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है. अधोसंरचना का विकास हो रहा है, नागरिक सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. ये कांग्रेस और भाजपा सरकार में काम का अंतर है। पिछली कांग्रेस सरकार में कैसे विकास कार्य अवरुद्ध हुआ था. और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद विकास कार्य में तेजी आई है.
श्री साव ने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सफलतम एक साल उपलब्धियों भरा रहा है. ये एक साल मोदी की गारंटी को पूरा करने और सुशासन के लिए जाना जाएगा. हमने जो वायदे लिए थे, उसे पूरा किया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पांच साल में अपनी रिपोर्ट नहीं बता पाई थी, क्योंकि उन्होंने जनता के लिए कुछ किया ही नहीं था। वहीं भाजपा सरकार की एक साल की जो उपलब्धि है, उसे जनता के सामने रखेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी एक साल में सुशासन, विकास और मोदी की गारंटी का हिसाब जनता के बीच रखेंगे. वहीं पूरे प्रदेश में अलग-अलग विभाग के माध्यम से कार्यक्रम करके सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ DMF घोटाला मामले में ED ने निलंबित IAS रानू सहित 16 लोगों को बनाया आरोपित