धमतरी: जिले में चल रहे अवैध मतांतरण पर कार्यवाही कर जेल भेजने की मांग को लेकर सनातन सेना धमतरी ने आज घड़ी चौक से एसडीएम कार्यालय तक पैदल यात्रा कर राज्यपाल और गृह मंत्री के नाम तहसीलदार सूरज बंछोर को ज्ञापन सौंपा. घड़ी चौक में सनातन सेना के पदाधिकारियों ने सभा आयोजित कर हिंदुओं को जगाने का प्रयास किया गया. यहां पोटियाडीह के मृत युवक लिनेश साहू को श्रद्धांजलि भी दी गई.
सनातन सेना के डाकेश्वर कुमार ने कहा कि ग्राम पोटियाडीह निवासी युवक लिनेश साहू ने अवैध रूप से मतांतरण के दबाव व प्रताड़ना के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश की स्थिति सनातन समाज में व्याप्त है. इस तरह का दबाव पूर्वक मतांतरण का खेल पूरे जिले में खुलेआम चल रहा है. ऐसे कृत्य से सनातन समाज में वातावरण दूषित हो रहा है. जिस प्रकार की घटना ग्राम पोटियाडीह में घटित हुई है, इसमें संलिप्त अवैध चर्च एवं पास्टर का दबाव उस युवक पर था, इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और दंडात्मक कार्रवाई हो. साथ ही युवक के पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन की ओर से क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाए.
साहू समाज के जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा गया है.उल्लेखनीय है कि ग्राम पोटियाडीह में चार-पांच दिन पहले साहू समाज के लिनेश साहू को उनकी पत्नी और सास, ससुर, साली, डेढ़ सास के द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था कि हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाए. उन्हें लगातार दो साल से हिंदू धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपनाने प्रताड़ित किया जा रहा था. लगातार प्रताड़ना सहन नहीं कर सका और आत्महत्या कर लिया.आत्महत्या से पूर्व लिखे एक पत्र पूर्व मृतक ने इस बात का उल्लेख किया है ।सर्व समाज और साहू समाज ने पादरी और जो मानसिक प्रताड़ना देने के लिए उसमें लिप्त है, उसके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई कर सजा दिलाने की मांग की है. मांगे पूरी नहीं होने पर भविष्य में शासन-प्रशासन को उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी है. इस अवसर पर दीपक ठाकुर, कोमल सार्वा, डोमेश्वर साहू, तुषार कुमार, सत्यम सिन्हा, सतीश यादव, हितेश्वर, अशोक कुमार सहित सनातन सेना के सदस्य उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार