नई दिल्ली: सीरिया में उथल-पुथल के बीच सुरक्षित निकाले गए चार भारतीय नागरिक दिल्ली पहुंच गए. भारत सरकार की मदद से चारों नागरिक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे. चारों ने मदद के लिए भारत सरकार आभार जताया.
एक भारतीय नागरिक ने कहा कि स्वदेश आकर बहुत अच्छा लग रहा है. भारतीय दूतावास ने उनकी बहुत मदद की. इस नागरिक ने कहा कि भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने सीरिया से उन्हें लेबनान पहुंचाया। वहां से हम लोगों को भारत भेजने की व्यवस्था की.
हिन्दुस्थान समाचार