मुम्बई: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. उन्होंने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. जाकिर हुसैन को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जाकिर हुसैन कई सालों से अमेरिका में रह रहे थे. जाकिर हुसैन और तबले का समीकरण दीपक और लौ जैसा है. उन्होंने तबला की शिक्षा अपने पिता अल्लाह रक्खा खान से ली थी. उस्ताद जाकिर हुसैन अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो लोगों को हमेशा याद रहेगी.
जाकिर हुसैन कौन थे?
ज़ाकिर हुसैन मशहूर तबला वादक अल्लाह रक्खा खान के बेटे थे. जाकिर हुसैन ने कई भारतीय और विदेशी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है. उन्होंने फिल्म ‘साज’ में भी काम किया है. जाकिर हुसैन ने सात साल की उम्र से अपने पिता अल्लाह रक्खा खान से तबला सीखना शुरू कर दिया था. साथ ही 12 साल की उम्र से ही जाकिर हुसैन पूरे देश में तबला वादन करने लगे थे.
जाकिर हुसैन को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया
1988 में जाकिर हुसैन को पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 1990 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी संगीत पुरस्कार भी मिला। 2009 में जाकिर हुसैन को 51वें ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। गौरतलब है कि जाकिर हुसैन को अपने करियर में 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया, जिनमें से चार बार उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। तबले की नस को छूने वाला और चाहने वालों के दिलों को छूने वाला कलाकार वक्त के पर्दे के पीछे चला गया है.
जाकिर हुसैन का शक्ति नाम का फ्यूजन ग्रुप भी रहा चर्चा में
जाकिर हुसैन ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पंडित रविशंकर, उस्ताद अमजद अली खान, जॉर्ज हैरिसन, जॉन मैकलॉघलिन और द ग्रेटफुल डेड के मिकी हार्ट जैसे दिग्गजों के साथ काम किया. 1970 में, जॉन मैकलॉघलिन के साथ, उन्होंने “शक्ति” नामक एक फ़्यूज़न ग्रुप बनाया, जिसने भारतीय शास्त्रीय संगीत और जैज़ को मिलाकर एक नई शैली पेश की.
जाकिर हुसैन ने 1989 में फिल्म हीट एंड डस्ट में अभिनय किया था. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2016 में आयोजित ऑल स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में भाग लेने के लिए जाकिर हुसैन को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था. ज़ाकिर हुसैन व्हाइट हाउस में प्रदर्शन करने वाले पहले संगीतकार बने. जाकिर हुसैन ने 1978 में इटालियन अमेरिकी कथक डांसर एंटोनिया माइनकोला से शादी की. दंपति की दो बेटियां हैं. अब जाकिर हुसैन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.
हिन्दुस्थान समाचार