जगदलपुर: बस्तर संभाग में इन दिनाें कड़ाके की ठंड पड़ रही है, संभाग मुख्यालय जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पंहुच गया है. वहीं बस्तर के वनांचलाें में पारा इससे भी नीचे लुड़क गया है. आज बुधवार सुबह से बादली छाने से थोड़ी राहत मिली है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्र ने बुधवार काे बताया कि आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है, बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में आज से 22 दिसंबर के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का सिस्टम बनने के कारण नमी का आगमन हो रहा है, इसके चलते बस्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में तापमान में वृद्धी हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में अब भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
हिन्दुस्थान समाचार