रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्यारेलाल सिंह की 21 दिसंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है.
साय ने कहा है कि ठाकुर प्यारेलाल सिंह छत्तीसगढ़ में श्रमिक और सहकारी आंदोलन के प्रणेता माने जाने जाते हैं. वेे छात्र जीवन से ही स्वाधीनता आंदोलनों से जुड़े. उन्होंने अत्याचार और अन्याय के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की और जन असंतोष को संगठित दिशा प्रदान की. उन्होंने जन-जागरण के लिए भी कई काम किये. छत्तीसगढ़ के इतिहास में अपने अमूल्य योगदान के लिए ठाकुर प्यारेलाल सिंह हमेशा याद किये जाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार