नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत और गुरुग्राम में आज सुबह से आसमान पर बादलों का डेरा है. दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबंदी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज सुबह भी इस बारे में उपग्रह से प्राप्त तड़ित पूर्वानुमान जारी किया है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस बूंदाबांदी का असर यह होगा कि ठंड बढ़ेगी. इस पूरे सप्ताह में कई बार बारिश होने का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. कल से न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. उधर, सुबह साढ़े पांच बजे से करीब सात बजे तक कई स्थानों पर स्मॉग के साथ-साथ हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को कोहरा और घना हो सकता है. मध्यम स्तर का कोहरा होने पर न्यूनतम दृश्यता 200 से 500 मीटर तक और अधिकतम कोहरा होने पर न्यूनतम दृश्यता 50 से 200 मीटर होती है. 26 दिसंबर की रात एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस वजह से गुरुवार देररात दिल्ली में कई जगह हल्की वर्षा हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को भी ऐसे ही आसार रह सकते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार