बीजापुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बासागुड़ा थानाक्षेत्र के पुन्नूर में नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना रविवार की है, जब सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग पर निकली थी. घायल जवान इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है की घायल जवान का नाम आशीष नाग है जो दंतेवाड़ा डीआरजी में पदस्थ हैं. अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जवान की संयुक्त टीम रविवार को सर्चिंग अभियान पर निकली थी.ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के लगाए स्पाइक की चपेट में आकर उक्त जवान घायल हो गया.
हिन्दुस्थान समाचार