रायपुर: उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज दुर्ग नगर निगम के कसारीडीह स्थित सांस्कृतिक भवन में नवनिर्मित प्रथम तल का लोकार्पण कर सतनामी आश्रम कल्याण समिति को समर्पित किया. इसके बाद वे समाज द्वारा आयोजित परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती पर्व में सम्मिलित हुए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया.
उप मुख्यमंत्री साव ने जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, बाबा गुरु घासीदास के मनखे-मनखे एक समान के संदेश को मानने की आवश्यकता है. साव ने कहा कि, व्यक्ति-व्यक्ति में कोई भेद नहीं है, सब एक समान है. इसलिए सबको मिलकर एक साथ चलना है और यही हमारी ताकत है. उन्होंने कहा कि, देश में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार है, यह सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है.यही गुरु बाबा घासीदास का भी संदेश है। किसी के साथ भेदभाव ना हो, सब मिलकर चले.
गुरु घासीदास ने जो संदेश दिया है, उसे अपने जीवन में उतारना है। कोई उच्च नीच नहीं, कोई छुआछूट नहीं. समाज में व्याप्त कुरीति और बुराई को त्यागना है. सत्य ही ईश्वर है, सत्य का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है. यही संदेश गुरु घासीदास बाबा ने दिया है. यही दुनिया का सार है. इसी संदेश से दुनिया में एकता और सद्भावना स्थापित हो सकता है.
हिन्दुस्थान समाचार