‘शिव तांडव स्त्रोतम’ से लेकर ‘कबीर सिंह’ तक के गानों से पॉपुलर हुए सिंगर कपल सचेत-परंपरा माता-पिता बन गए हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यह खुशखबरी दी. परंपरा ठाकुर ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों का बहुत बड़ा फैन बेस है. उनके घर में नए मेहमान के आने से फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है.
सचेत प्रम्बारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘महादेव की कृपा से हमारे घर एक नन्हा बच्चा आया है. हमें ये कहते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है. हमें आशीर्वाद दें और इस शुभ अवसर पर हमें आपकी शुभकामनाओं की आवश्यकता है. नम: पार्वती पतये हर हर महादेव…जय माता दी!”
इस वीडियो में बच्चे की एक झलक दिखाई गई है. तीनों हाथों की तस्वीरें शेयर की गई हैं. कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है. पोस्ट पर फैन्स ने भी कमेंट किए हैं. सचेत प्रंबरा के ‘बेखयाली’, ‘मलंग सजना’, ‘जा रंजन रंजन’, ‘मैया मेनू’ जैसे कई गाने लोकप्रिय हुए. ‘शिव तांडव स्तोत्र’ के वीडियो के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली। आज वह बॉलीवुड के लोकप्रिय गायकों में से एक हैं.
हिन्दुस्थान समाचार