जगदलपुर: बस्तर जिले के ग्राम पंचायत दशापाल के सरपंच रघुनाथ कश्यप के माध्यम से सनातन जागृति मण्डली बस्तर के द्वारा आज मंगलवार काे ग्राम पंचायत दशापाल में रामकथा कार्यक्रम भतरी बाेली में रखा गया था. जिसमें ग्राम पंचायत दशापाल के अलावा आस-पास के पन्द्रह गांव के ग्रामीण सम्मलित हुए। सभी को सनातन संस्कृति के बारे मे समझाते हुए धर्मान्तण को रोकने के लिए सभी को संगठित रहने कहा गया. भतरी बाेली में आयेाजित रामकथा का कार्यक्रम में सरपंच रघुनाथ कश्यप ने हनुमान चालीसा का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में वहां माैजूद सभी ग्रामीणाें से अपने-अपने गांवों मे कार्यक्रम रखकर सभी को संगठित रहने की अपील की गई है.इसके साथ ही बताया गया कि 25 दिसंबर को ग्राम पंचायत ऊलनार मे बड़े स्तर पर रामकथा का कार्यक्रम के आयाेजन की जानकारी दी गई है, जिसमें सभी सनातनियाें काे शामिल हाेने की अपील की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार