साल 2024 में कई सटार्टअप का प्रदर्शन बेहद कमाल रहा वहीं कुछ स्टार्टअप को संघर्ष करना पड़ा. एक अच्छे स्टार्टअप को न केवल सबसे अलग बल्कि एक रणनीति और स्थिर प्रबंधन के साथ कदम आगे बढ़ाने चाहिए. इस साल भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. भारत ने स्टार्टअप के हब के रुप में विश्व स्तर पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है. आइए जानतें हैं कि कौन से स्टार्टअप ने लगाई छलांग और कौन पीछे रह गए.
भारत के सबसे आगे रहने वाले स्टार्टअप कुछ इस प्रकार-
1.Zepto जिसकी शुरुआत 2021 में अदित पालिचा और कैवल्य वोहरा ने की थी. इस स्टार्टअप ने पूरे भारत देश के Quick Commerce में बड़ा नाम बनाया है. यह केवल10 मिनट में Grocery डिलीवरी करने में सहायक है. साल 2024 तक Zepto का वैल्यूएशन $5 Billion (करीब 41,000 करोड़ रुपये) हो चुका है.
2. Blinkit साल 2013 में अलबिंदर ढींडसा और सौरभ कुमार ने शुरु किया था. Blinkit की 10 मिनट डिलीवरी का आइडिया हीट रहा जिसके चलते उसे देशभर में बेहद लोकप्रियता प्राप्त हुई. Blinkit का पुराना नाम ग्रोफर था. इसकी वैल्यूएशन $13 Billion (करीब 1,00,000 करोड़ रुपये) है.आपको बता दें की 2022 में Zomato ने Blinkit को $568 मिलियन में खरीदा था.
3. GrowthX साल 2019 में अभिषेक पाटिल और उदयन वालवेकर ने लॉन्च कियी था. इस के द्वारा कंपनियां अपना रेवेन्यू बढ़ाती हैं और अन्य रणनीतिक सलाह भी ले सकती हैं. यह भारत का सबसे प्रभावशाली स्टार्टअप के रुप में उभरा है.
4. BiofuelCircle साल 2020 में शुरु हुआ था. इस स्टार्टअप का विशष ध्यान किसानों, बायोफ्यूल उत्पाद और औघ्योगिक उपयोगकर्ताओं को जोड़ता है. 2024 में इसकी वैल्यूएशन $32.5 Million (करीब 260 करोड़ रुपये) है.
5. Sprinto साल 2020 में इसकी शुरुआत गिरीश रेडेकर और रघुवीर कंचेरला ने की थी. इस स्टार्टअप का काम सुरक्षा और अनुपालन प्रक्रियाओं को ऑटोमेट करने का है.2024 तक इस का वैल्यूएशन $104 Million (करीब 800 करोड़ रुपये) है.
भारत के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्टार्टअप कुछ इस प्रकार हैं-
1.Byju’s साल 2022 में इसका वैल्यूएशन $22 Billion (करीब 1.75 करोड़ रुपये) था. एक वक्त था जब Byju’s भारत का सबसे बड़ा एडटेक स्टार्टअप था.अब यह कंपनी गंभीर फाइनेंसियल प्रॉब्लम से जूझ रही है. इसके वित्तीय अस्थिरता और भारी नुकसान ने उसे संकट में डाल दिया है.
2.Bluelearn एक एडटेक स्टार्टअप था. यह 2021 में हरीश उथयकुमार और श्रेयांस संचेती ने शुरु किया था. इसका मकसद भारत के छोटे कॉलेजों के छात्रों को कोशल विकास और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करना था. यह स्टार्टअप 2024 में बंद हो गया था.
3.KOO 2020 में शुरु हुआ था, लेकिन अब ये बंद हो गया है. इसे भारत का ट्विटर कहा जाता था. इसके पास 10 Miliion से ज्यादा एक्टिव यूजर्स थे. धीरे- धीरे लोगों की इसमें रुची खत्म होने के कारण यह कंपनी बंद हो गई.