मेलबर्न: स्टीव स्मिथ के शतक और उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, सैम कोंस्टास के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. स्मिथ के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 और सैम कोंस्टास ने 60 रन बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। विशेषकर कोंस्टास ने टी-20 प्रारुप की तरह बल्लेबाजी करनी शुरु की. उन्होंने खासकर बुमराह पर निशाना साधा और उनकी जमकर खबर ली. देखते ही देखते उन्होने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. ख्वाजा और कोंस्टास ने 19.1 ओवर में 89 रन जोड़ लिये। रवींद्र जडेजा ने इसी स्कोर पर कोंस्टास को एलबीडब्ल्यू कर यह साझेदारी तोड़ी. कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत 60 रन बनाए.
इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की.
154 के कुल स्कोर पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। ख्वाजा ने 57 रनों शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. लाबुशेन और स्मिथ ने एक बार फिर से पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को वाशिंगटन सुंदर ने तोड़ा. सुंदर ने 237 के कुल स्कोर पर लाबुशेन को पवेलियन भेज भारत को तीसरी सफलता दिलाई.
लाबुशेन के आउट होने के बाद बुमराह ने ट्रैविस हेड (00) को बोल्ड कर भारत को बड़ी राहत दिलाई. इसके बुमराह ने 246 के कुल स्कोर पर मिचेल मॉर्श (04) को भी अपना शिकार बनाया.
यहां से एलेक्स कैरी और स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 53 रन जोड़े. इस दौरान स्मिथ ने 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. आकाशदीप ने 299 के कुल स्कोर पर कैरी (31) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी.
स्मिथ ने जड़ा शतक
इसके बाद स्मिथ और पैट कमिंस ने खेल को आगे बढ़ाया। इस दौरान स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया. दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 112 रन जोड़े। 411 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस को रवींद्र जडेजा ने आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई. कमिंस ने 49 रन बनाए. इसके बाद 455 के कुल स्कोर पर जडेजा ने मिचेल स्टॉर्क को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई. स्टॉर्क ने 15 रन बनाए. इसी स्कोर पर आकाश दीप ने स्मिथ को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 140 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। 474 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को एलबीडब्ल्यू कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया. लियोन ने 13 रन बनाए.
स्कॉट बोलैंड 6 रन बनाकर नाबाद रहे.भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया.
हिन्दुस्थान समाचार