साल 2024 भारतीय सिनेमा के लिए बड़ा ही धमाकेदर रहा है. इस साल कई फिल्मों ने सिनेमाघरों पर दस्तक दी और दर्शकों का दिल जितने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इस साल वो फिल्में भी रिलीज हुईं जिनका सिनेमा प्रेमी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इन फिल्मों में हॉरर से लेकर कॉमेडी तक के जॉनर शामिल थे. जिन्होंने दर्शकों का मन खूब लुभाया. हालांकि, कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिनका प्रदर्शन लोगों को खास नहीं लगा. साउथ की फिल्मों ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन किया, जैसे हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’, जो की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. इससे पता चलता है कि साल 2024 थिएटर में रिलीज हुई फिल्मों के लिए काफी लकी साबित हुआ है. आइए एक-एक कर जानें साल की ऐसी मजेदार कंटेंट से भरपूर फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई.
फाइटर-
साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की रिलीज का सिलसिला दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ के साथ शुरू हुआ. इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन ये मीवू दर्शकों की उम्मीदों पर उतनी खरी नहीं उतरी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रौशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम रोल में थे. बेहद धीमी शुरुआत के साथ इस फिल्म ने भारत में करीब 212.73 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 358.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
शैतान-
अजय देवगन की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’, जो की एक गुजराती पिक्चर ‘वश’ का हिंदी रीमेक है. विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 213.79 करोड़ रुपये कमाए. इसका डोमेस्टिक कलेक्शन 147.97 करोड़ रुपये रहा था. ये मूवी सिनेमाघरों में 8 मार्च 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आर माधवन विलेन के रोल में और ज्योतिका ने अहम किरदार निभाया थे. काले जादू पर आधारित इस फिल्म ने लोगों का खूब मनोरंजन कर अपनी अच्छी पहचान बनाई थी.
कल्कि 2898 एडी-
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी. जिसने वर्ल्डवाइड 1042 करोड़ की कमाई की. तो वहीं, इसका डोमेस्टिक कलेक्शन 646 करोड़ का हुआ था. ये मूवी लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी. इसमें प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी लीड रोल में थे.
स्त्री 2-
साल 2024 में आई श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर इंडियन हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की मूवी ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से हुआ था, लेकिन ‘स्त्री 2’ ने अपनी कलेक्शन से सबको चौंका दिया. और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी. इस फिल्म ने भारत में 597.99 करोड़ रुपए की कमाई की. दुनिया भर में इसने 857.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी फिल्म में अहम रोल में थे. अक्षय कुमार ने इस मूवी में कैमियो भी किया था.
भूल भुलैया 3 v/s सिंघम अगेन
साल 2024 में दिवाली के समय रिलीज हुई 2 बड़े बजट की फिल्में, कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’, और अजय देवगन की एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से हुआ. फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शक इस मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित थे. बता दें कि यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबदरस्त हिट रहीं और अच्छी कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल भी हुईं. रिपोर्ट के अनुसार, अनीस बज्मी निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ ने भारत में 260.04 करोड़ रुपए और दुनियाभर में 398.28 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. इस फिल्म में कार्तिक के साथ-साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन थीं. वहीं, डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ ने भारत में 247.85 करोड़ रुपए की कमाई की. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 372.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे कई दिग्गज बॉलीवुड सितारे नजर आए थे.