चंडीगढ़: पंजाब में आंदोलनकारी किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक शुक्रवार को पंचकूला में नहीं हो सकी. अब कमेटी ने शनिवार को फिर से बैठक बुलाई है. दूसरी तरफ किसानों ने चार जनवरी को खनौरी बार्डर पर महापंचायत बुलाई है. उधर, खनौरी बार्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शुक्रवार को 39वें दिन भी जारी रहा.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए गठित हाई पावर कमेटी की आज पंचकूला में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा को बुलाया था. संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही इस बैठक से अपने आप को अलग कर चुका है और उसका कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. जिस कारण आज की बैठक काे स्थगित कर दिया गया. अब कमेटी ने संयुक्त किसान मोर्चा उगराहां को 4 जनवरी को बातचीत का न्याैता भेजा है. उगराहां गुट ने बैठक में शामिल होने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है.
इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 39वें दिन भी जारी रहा. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डल्लेवाल ने आज सुबह एक वीडियो जारी कर लोगों से चार जनवरी को खनौरी पहुंचने की अपील की है. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि एमएसपी की लड़ाई लड़ी जा रही है. जो-जो देश के लोग इस एमएसपी की लड़ाई का हिस्सा है और मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना व जीतना चाहते हैं, उन सबसे मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि मैं 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर आप सबको देखना चाहता हूं.
हिन्दुस्थान समाचार