रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बुधवार को धमतरी और बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री साय आज दोनों जिलों में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिलए होंगे। सीएम साय आज 12 बजे बालोद में भाजपा कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।
साथ ही विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद धमतरी में स्वामित्व कार्ड वितरण एवं फिर वहीं सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही इस दौरान विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार