मुंगेली/रायपुर: उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार की रात मुंगेली जिले के सरगांव के पास स्थित स्टील फैक्ट्री में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बचाव कार्य का जायजा लिया. अधिकारियों से राहत बचाव कार्य की जानकारी ली. श्री साव की उपस्थिति में साइलो को बड़े क्रेन के माध्यम से उठाया गया। इसी में मजदूर दबे थे.
उप मुख्यमंत्री ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को बताया कि, जिला प्रशासन और आस पास जिलों की पूरी टीम की मदद लेकर बचाव कार्य 36 घंटे से ज्यादा समय तक चला। साइलो बड़ा वजनी था, उसे उठाना बड़ा टास्क था. हर तरह के प्रयास के बाद रेस्क्यू टीम ने साइलो को उठाया. अब बाकी रेस्क्यू ऑपरेशन आसानी से किया जा सकता है. जिन्होंने ने अपनों को खोया उन्हें सरकार और संयंत्र प्रबंधन से हर संभव सहयोग मिलेगा.
श्री साव ने कहा कि, राज्य सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है. प्रशासन उनकी संपर्क में हैं, हर संभव मदद करेंगे. किसी के परिजन खोए है, उसे वापस लौटा पाना मुश्किल है. परिजनों को जो संभव मदद है, उसे पूरा किया जाएगा. लापरवाही पर कार्रवाई के सवाल पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, कंपनी एक्ट के अंतर्गत जांच चल रही है. प्रशासन ने एफआईआर भी दर्ज की है.मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार