रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से सिक्ख समुदाय को लोहड़ी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि लोहड़ी का पर्व नई फसल की खुशी में मनाया जाता है. इसे किसानों का पर्व भी कहा जाता है. लोहड़ी पर्व सामाजिक एकता और पारिवारिक सामंजस्य का प्रतीक है. लोहड़ी के दिन सामूहिक रूप से अग्निदेव की पूजा की जाती है. इस दिन लोग नृत्य और संगीत के माध्यम से जीवन की खुशियों को साझा करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहड़ी का पर्व न केवल कृषि और प्रकृति से जुड़ा है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और सामूहिकता का भी प्रतीक है. इस पर्व के माध्यम से हम अपने समाज में प्रेम, भाईचारा और समृद्धि का संदेश फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि लोहड़ी का त्योहार हर किसी के जीवन में अच्छी सेहत और सुख व समृद्धि लेकर आए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Lohri 2025: क्यों मनाया जाता है लोहड़ी का त्योहार, जानिए इस खास पर्व से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें