उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था का महाकुंभ चल रहा है. देश-विदेश से रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी पहुंच रहे हैं. कुंभ के आगाज हुए 9 दिन हो चुके है. इस दौरान पवित्र संगम में 8.81 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है. यूपी सरकार ने ये जानकारी दी है. वहीं यह भी बताया है कि आज करीब 15.97 लाख से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे.
बता दें कुंभ मेला 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन शुरू हुआ था तो 26 फरवरी तक चलने वाला है. 45 दिनों के इस पवित्र मेले में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है. वहीं इस महाकुंभ में कुल 6 स्नान हैं. जिनमें से 3 अमृत स्नान है. पहला अमृत स्नान 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति के दिन हो चुका है. जिसमें करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों से हिस्सा लिया था. 13 अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संतों के साथ देश-विदेश से श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई थी.
वहीं महाकुंभ में करीब 10 लाख कल्पवासी भी है. जो हर रोज गंगा में डुबकी लगा रहे है. बता दें कल यानि 22 जनवरी को महाकुंभ में ही योगी कैबिनेट की बैठक होगी. इसके लिए आज पूरा मंत्रिमंडल प्रयागराज पहुंच रहा है.