बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तेलंगाना सीमा पर भट्टिगुड़ा के जंगल में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को जवानों ने ध्वस्त करते हुए वहां बने विशाल नक्सल स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगल में नक्सलियों ने हाईटेक ट्रेनिंग कैम्प बना रखा था. मंगलवार देर शाम कोबरा बटालियन के जवानों ने ट्रेनिंग कैम्प में धावा बोलकर कैम्प को ध्वस्त करते हुए ट्रेनिंग कैम्प में बने नक्सली स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया है.
ट्रेनिंग कैम्प में नक्सलियों ने विशाल पेड़ों को भी ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रखा था। ट्रेनिंग के लिए पक्के बैरक और झोपड़ियां बनाए गए थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश से नक्सलियों का सफाया करने का लक्ष्य रखा है. सुरक्षा बल के जवान इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में लगातार सुरक्षा एवंं जनसुविधा कैंप खुलने से नक्सली संगठन कमजोर पड़ता जा है, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप तक पहुंचकर उसे ध्वस्त कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार