रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. पहले दिन कुल सात नामांकन दाखिल किए गए. इनमें से तीन नामांकन पार्षद के लिए, चार नामांकन महापौर के लिए दाखिल किए गए। रायपुर जिले से ही महज तीन फार्म जमा हुए हैं, जबकि बाकी 32 जिलों में नामांकन का खाता भी नहीं खुला है.
इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गुरुवार काे जारी सूची के अनुसार बिलासपुर में एक, मुंगेली में दो और सरगुजा में एक नामांकन दाखिल किया गया है. अन्य 30 जिलों में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार