बीजापुर: छत्तीसगढ़ के जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत तिम्मापुर दुर्गा मंदिर के पास से गुरुवार को सुरक्षाबलों ने 50 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया. नक्सलियों के पुलिया के नीचे लगाये गये 50 किलोग्राम के आईईडी को सीआरपीएफ 168 बटालियन की बीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है. बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गर्वना ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने पुलिया के नीचे कंक्रीट और पत्थर हटाकर 50 किलाे वजनी आईईडी लगाकर उसके ऊपर पत्थरों को फिर से जमा दिया था, ताकि किसी को शक न हो. सीआरपीएफ 168 बटालियन के बीडीएस टीम ने डिमाइनिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर की मदद से आईईडी काे बरामद करने में सफल रही, लेकिन आईईडी अधिक गहराई में होने के कारण मौके पर ही इसे नष्ट कर दिया गया. इस कार्रवाई के दाैरान छाेटी पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गर्वना ने कहा कि सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि बीती 6 जनवरी को कुटरू के अम्बेली के पास नक्सलियों ने इसी तरह का 50 किलोग्राम से ज्यादा की आईईडी लगाकर जवानों के वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें डीआरजी के आठ जवान बलिदान हो गए थे और एक चालक की मौत हो गई थी. नक्सली एक बार फिर कुटरू के अम्बेली जैसी घटना को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन जवानों की सतर्कता से नक्सलियाें के नापाक इरादाें काे विफल कर दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार