रायपुर: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली में आज शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे घंटेश्वरी मंदिर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. यात्री बस दुर्ग से पुरी की ओर जा रही. हादसे में बस में सवार 43 लोग घायल हुए हैं, वहीं एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई. 19 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
सरायपाली टीआई अमित शुक्ला ने बताया कि आज सुबह यात्री बस क्रमांक सीजी 23 एन 2400 खड़े ट्रक नंबर आर जे 17 जी ए 5673 से टकरा गई. हादसे में करीब 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस टीम घायलाें काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे में राजस्थान की ट्रक (RJ 17 GA 5673) बीते दो दिनों से खराब हालत में खड़ा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
हिन्दुस्थान समाचार