भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2024 के लिए बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है. भारतीय टीम को अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 खेलनी है. उससे पहले यह बहुत अच्छी खबर सामने आई है.
आपको बता दे की जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने इस साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह 32 फीट के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे.
पूरे साल रहा बुमराह का धांसू प्रदर्शन
घरेलू और विदेशी मैदान में अपने इसी प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने बुमराह को मैंस टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना है .बुमराह ने घरेलू और विपक्षी टीमों के मैदान पर खुद को साबित किया और इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. इसी के साथ ही विदेशी जमीन पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज नहीं जीत पाई मगर बुमराह ने पांच मेंचो में की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.
टेस्ट क्रिकेट ऑफ़ द ईयर बनने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने बुमराह
इससे पहले यह उपलब्धि राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्र अश्विन (2016) और विराट कोहली 2018 ने हासिल की है. बता दें कि इस तरह 6 साल बाद यह अवार्ड एक बार फिर स्वदेश लौटा है.